इंडिया न्यूज, दौसा:
2 Soldiers of Rajasthan Martyred : राजस्थान के दो जवान जम्मू-कश्मीर के शोपियां में चल रही मुठभेड़ में मोर्चे पर जाते समय शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि आर्मी वैन शोपियां में चल रही मुठभेड़ में मोर्चे पर जा रहे थे। इसी दौरान वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई और हादसे में तीन जवान शहीद हो गए। इनमें राजस्थान के दो जवान शामिल थे।
इनमें दौसा जिले के जवान पवन सिंह गुर्जर और अलवर के हवलदार राम अवतार शामिल हैं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि शोपियां में चल रही मुठभेड़ में मोर्चा संभालने के लिए राष्ट्रीय रायफल्स 44 के जवान सेना की गाड़ी जा रहे थे। रास्ते में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वैन पलट गई।
जम्मू कश्मीर के शोपियां में चल रही इस मुठभेड़ में सेना ने 4 आतंकी मार गिराए। हालांकि अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षा बलों का सर्च आपरेशन अभी भी जारी है। सेना अफसरों के अनुसार उन्हें आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।
जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया था। और सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई थी। इसी दौरान 44 आरआर के जवान एक वैन से मुठभेड़ स्थल की ओर जा रहे थे। तभी ड्राइवर ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया और गाड़ी पलट गई। इस हादसे में तीन जवान शहीद हो गए। वहीं 5 जवान घायल भी हो गए।
जम्मू-कश्मीर में राजस्थान के सपूत, अलवर जिले के राम अवतार जी व दौसा जिले के पवन सिंह गुर्जर जी सहित एक अन्य जवान की मातृभूमि के प्रति कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहादत की खबर अत्यंत दुखद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) April 14, 2022
Also Read : जयपुर में चोरों ने विदेशी मेहमान को भी नहीं छोड़ा, ले उड़े गहनों से भरा बैग