इंडिया न्यूज, अजमेर:
2 Newborns Died in Hospital in Ajmer : राजस्थान के अजमेर में एक अस्पताल में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में दो नवजातों की मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह मामला अजमेर के ब्यावर का है। जहां राजकीय अमृतकौर अस्पताल की स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट में वार्मर्स का तापमान बड़ने से दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं यह भी बताया जा है कि जब हुआ उस समय वार्ड में 20 नवजात बच्चे भर्ती थे। हालांकि बाकी सभी 18 बच्चों को वार्ड से सुरक्षित निकाल लिया गया।
जानकारी के अनुसार दोनों नवजात को एक ही वार्मर पर लिटाया गया था। जहां हीट बढ़ने से दोनों की मौत हो गई। वार्मर का तापमान बढ़ने से यह हादसा हुआ। बता दें कि वार्मर में समय से पहले पैदा हुए व कमजोर बच्चों को रखा जाता है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम राहुल जैन, एएसपी सुमित मेहरड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर केके सोनी अस्पताल पहुंचे और हादसे के बारे में पुरी जानकारी ली।
इस हादसे में दो नवजात के मौत की पुष्टि की गई है। वहीं इससे पहले भी इसी एसएनसीयू (स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट) वार्ड में एक साल पहले भी आग लगी थी। हालांकि उस समय वार्ड में भर्ती सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया था।
Also Read : नशीली पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर हड़पे पैसे Girl Raped in Jaipur