India News ( इंडिया न्यूज़ )Barmer : राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक होटल और दुकान के अंदर केमिकल से भरा टैंकर होटल में घुस गया। इस दौरान टैंकर में आग लग गई और इसमें दो लोग जिंदा जल गए। आग ने 5 दुकानों को भी चपेट में ले लिया। घटना बाड़मेर जिले के सिणधरी कस्बे के सर्किल की है। फायर ब्रिगेड की टीम ने रात करीब 1 बजे आग पर काबू पाया। हालांकि केमिकल से धुंआ बुधवार सुबह तक निकलता रहा।
बता दें, सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक करीब डेढ़ बजे दो लोगों के जिंदा जलने की पुष्टि हुई है। इसमें एक होटल पर बैठा हुआ व्यक्ति और एक टैंकर ड्राइवर है। इसके अलावा हादसे के समय होटल में कितने लोग, पता लगाया जा रहा है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, रेस्क्यू जारी है।
फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची, तब तक आग विकराल हो चुकी थी। आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर-टैंकरों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन केमिकल होने से खतरा ज्यादा था। ललिता टी स्टॉल, सुभाष मेडिकल, मरुधर ट्रैवल्स, न्यू बाबा रामदेव टी स्टॉल व वीर तेजाजी होटल समेत करीब 5 दुकानों को आग ने चपेट में ले लिया। सिणधरी में लंबे समय से दमकल की मांग की जा रही है।