इंडिया न्यूज, बीकानेर:
2 Died in Road Accident in Bikaner : राजस्थान के बीकानेर के देशनोक में आज सुबह यानि रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। इस हादसे में पांच लोग घायल भी हो गए। बताया जा रहा है कि बोलेरो गाड़ी से पांच दोस्त देशनोक से बीकानेर की ओर आ रहे थे। जहां उनकी एक सब्जी से भरे ट्रक से टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों गाड़ियां चकनाचूर हो गई। वहीं इस हादसे में बोलेरो गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत हो गई।
जहां इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं उनके अलावा ट्रक चालक समेत 5 लोग घायल हो गए। ट्रक चालक व उसका एक साथी दोनों पंजाब के जलालाबाद के रहने वाले हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं यह कोई पहली घटना नहीं है जहां एक सब्जी से भरे ट्रक ने किसी की जान ली हो। इससे पहले भी ऐसे हादसे हो चुकें है। बताया जा रहा है
कि बीकानेर में सुबह के समय सब्जी से भरे ट्रक तेज गति से इधर से उधर जाते हैं। वहीं पिछले तीन दिन में ऐसे हादसों में चार युवकों की जान जा चुकी है। इससे पहले अलावा जामसर थाना एरिया में बामनवाली के दो युवकों की मौत भी ऐसे ही एक हादसे में हुई थी।
Also Read : Case Registered against CM Gehlot’s Son Vaibhav कारोबारी ने टेंडर के नाम पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप