इंडिया न्यूज़, भरतपुर
2 Arrested in Fraud Case in Bharatpur : भरतपुर में नगर विधनसभा के थाने में आने वाले सिकरी थाना अधिकारी पूर्ण चंद ने बताया कि छत्तीसगढ़ की अंबिकापुर सिराज गुजा जिले के सीतापुर थाने के सब इंस्पेक्टर शीशीकांत सिंह के नेतृत्व में एक दल सिकरी आया था। उन्होंने बताया की बड़का निवासी दो युवकों ने उनके यहां के एक व्यक्ति के साथ धोखा धडी कर 2 लाख 80 हजार रूपए ऐंठ लिए है।
इस पर उनके साथ सिकरी पुलिस का दल बड़कागांव पहूचा और आरोपियों को चिन्हित कर आरोपी जैद खान पुत्र रईस खान ,वाहिद खान पुत्र सुब्बा को देवीस देकर गिरफ्तार कर लिया और ठगों को छत्तीसगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया और ठगों को छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ ले गई।
उन्होंने बताया कि गांव राजखेता छत्तीसगढ़ निवासी संजय कुमार ने मामला दर्ज कराया कि OLX पर एक गाड़ी बेचने का एक फर्जी विज्ञापन डाला था। गत 22 फरवरी को उसने बताया नंबर पर फोन किया तो उसने अपने आप को फौजी बताते हुए अपना नाम सोमनाथ साहू बताया। वह उनके झांसे में आ गया उनके अलग-अलग फोन नंबर व केनरा बैंक के खातों में 2 लाख 80 हजार रूपए डाल दिए।
यह खाते मेजर गोरखनाथ साहू एवं रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी गोविंद यादव के नाम से थे। साइबर सेल पुलिस जांच में इन नंबरों की लोकेशन बड़कागांव में आई इसके बाद पुलिस यहां आई। वह दोनों आरोपियों को चयनित कर अपने साथ छत्तीसगढ़ ले गई पुलिस का कहना था कि आरोपियों से और भी मामलों में खुलासा हो सकता है
2 Arrested in Fraud Case in Bharatpur
Also Read : Fraud In the Name of Sending Abroad विदेश भेजने के नाम पर एजेंट ने ठगे 2.35 लाख रुपए