इंडिया न्यूज, जयपुर:
2 Arrested in Ajmer By Intelligence Bureau : राजस्थान पुलिस में इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने पाकिस्तान को राज्य की सीमाओं की जानकारी पहुंचाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों युवकों को अजमेर जिले के किशनगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि इन दोनों को जानकारी पहुंचाने के बदले पैसा मिलता था। वहीं पिछले कुछ समय से ईटेलिजेंस ब्यूरो को इन दोनों युवकों के बारे में सूचना मिल रही थी। जिसके चलते इन दोनों युवकों पर कई दिनों से नजर रखी जा रही थी। और अब इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इन्हें पूछताछ के लिए जयपुर ले जाया गया है।
बताया जा रहा है कि इन दोनों के बारे में इंटेलिजेंस ब्यूरो को सूचना मिली थी। और सूचना पुख्ता होने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। दोनों युवकों से वरिष्ठ अफसरों की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। पूछताछ होने के बाद ही इनके बारे में कोई अधिकारिक जानकारी साझा की जाएगी। वहीं इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। (2 Arrested in Ajmer By Intelligence Bureau)
Also Read : Earthquake in Rajasthan राजस्थान में 3.8 तीव्रता का भूकंप, सीकर रहा भूकंप का केंद्र