इंडिया न्यूज़, लक्ष्मीचन्द नागर (Baran News): राजस्थान के बारां की सदर थाना पुलिस ने एक अंतर्राष्ट्रीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 करोड़ की डकैती के आरोप मे 5 साल से फरार 2 आरोपियों गिरफ्तार किया कर लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद ओर भी खुलासे हो सकते हैं। इन आरोपियों ने 2017 मे सिगरेट से भरे कंटेनर से चोरी की थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 फरवरी 2017 को उक्त बदमाशों समेत गेंग के अन्य सदस्यों ने सदर थानाक्षेत्र के बटावदा गांव के पास एन एच 27 पर सुनसान जगह पर भोपाल से दिल्ली जाते समय महंगी विदेशी सिगरेट के कंटेनर को रूकवाकर चालक व परिचालक के हाथ पैर बांधकर कंटेनर से लगभग 3 करोड़ रूपये की सिगरेट चुरा ली थी।
जिस पर पीड़ित चालक लाखनसिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज किया गया था। जिस पर कारवाई करते हुये आरोपी मनोज पुत्र राजाराम कंजर व दिनेश पुत्र वासुदेव कंजर निवासी टोककला जिला देवास (मध्यप्रदेश) को येरवडा पुणे महाराष्ट्र से बापर्दा गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
प्रारम्भिक पूछताछ मे आरोपियों ने हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व राजस्थान के बारां व झालावाड़ जिलों मे ट्रक लूटना कबुल किया है घटना मे शामिल बाकि आरोपियों पर हरियाणा पुलिस के द्वारा 1-1 लाख रूपये का ईनाम भी रखा गया है। मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें : उदयपुर मर्डर केस: अदालत ने तीन आरोपियों को भेजा जेल, NIA की रिमांड आज ही हुई थी खत्म