इंडिया न्यूज, जयपुर:
1 Arrested for Giving intelligence to Pakistan : आईबी ने राजस्थान से एक व्यक्ति को पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आईबी ने इसे राजस्थान के नसीराबाद आर्मी कैंप से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से इंटेलिजेंस ब्यूरो इसके बारे में सूचना मिल रही थी। आईबी को सूचना मिल रही थी कि किशनगढ़(अजमेर) का एक व्यक्ति जिसका नाम मोहम्मद यूनुस बताया जा रहा है वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में है।
और उसके लिए काम भी कर रहा है। इस व्यक्ति पर आईबी द्वारा आरोपी की कई दिन से निगरानी की जा रही थी। जिसमें इसकी गतिविधियां संदिग्ध पाई गई थी। जिसके बाद आरोेपी को हिरासत में लिया गया है। वहीं आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि वह पिछले काफी समय से पाक एजेंसियों के संपर्क में था। और उनका जानकारी पहुंचा रहा था। इसके लिस उसे पैसा भी मिलता था। (1 Arrested for Giving intelligence to Pakistan)
बताया जा रहा है कि आरोपी किशनगढ़ बस स्टैंड के पास पार्किंग का काम करता था। सूचना मिलने पर उस पर आईबी ने नजर रखी और उसके बाद उसे हिरासत में लिया गया है। वहीं आज ही उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। वहीं उसके आरोपी से उसका मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया गया है।
वहीं उसके मोबाइल से कुछ फोटो और वीडियो मिले हैं। जो उसने पाक एजेंसियों के साथ साझा किए हो सकते हैं। वहीं आईबी आरोपी के बैंक खातों की भी जांच कर रही है। इसके साथ ही यह भी पता लगाने का काम किया जा रहा है कि अभी तक उसे पाक से कितना पैसा मिल चुका है। (1 Arrested for Giving intelligence to Pakistan)
Also Read : SBM Scheme State level Account Hack बिना ओटीपी के भुगतान करने का प्रयास, असफल रहे हेकर्स