India News (इंडिया न्यूज़) RBSE Rajasthan: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वर्ष 2023 में सबसे पहले 12वीं साइंस का रिजल्ट आएगा। वही स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर अब बोर्ड रिजल्ट 20 मई तक घोषित करने की तैयारी कर रहा है। तीन लाख स्टूडेन्ट्स का इंतजार अब खत्म हो जाएगा। बता दें कि बोर्ड साइंस के साथ कॉमर्स का रिजल्ट भी जारी कर सकता है। राजस्थान बोर्ड के एडमिनेस्ट्रेटर व सम्भागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने इसकी पुष्टि की है। बोर्ड प्रशासन ने बताया कि बोर्ड सबसे पहले 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी करेगा। इसके बाद कॉमर्स व आर्टस तथा सबके बाद 10वीं परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही है।
बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा के साथ ही परीक्षकों को आंसर-बुक भेजना शुरू कर दिया था। कईं जिलों में केन्द्रीय मूल्यांकन भी किया जा रहा है। परीक्षकों की ओर से ऑनलाइन मार्क्स बोर्ड को भेजे जा रहे हैं। बोर्ड इनका संकलन कर रहा है। बता दें कि करीब 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। बोर्ड की प्लानिंग है कि 15 मई के बाद एडिट शुरू की जाए। इसके बाद परिणाम जारी किया जाएगा।
बता दें कि 12वीं के एग्जाम 9 मार्च से शुरू हुए और 12 अप्रैल तक आयोजित किए गए थे। इसी बीच 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रैल तक हुई है। इन परीक्षाओं के लिए 21 लाख 12 हजार 206 स्टूडेन्ट्स रजिस्टर्ड है। वहीं 12 वीं परीक्षा के साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में 10 लाख 31 हजार 72 स्टूडेन्ट्स रजिस्टर्ड थे। जबकि 10वीं परीक्षा में 10 लाख 68 हजार 383 स्टूडेन्ट्स रजिस्टर्ड थे।