India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Election 2023: राजस्थान के विधानसभा चुनाव की 199 सीटों के लिए आज 25 नवंबर को वोटिंग जारी है। सभी पार्टियों को मिलाकर कुल 1862 उम्मीदवार इस चुनावी रण में उतरे हैं। 3 दिसंबर को राजस्थान के साथ-सा द बाकी के चार राज्यों के विधानसभा चावन के परिणाम भी आने वाले हैं। इन चुनावों के परिणाम पर पूरे देश की नजर है। कहां जा रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच कम मुकाबला चल रहा है।
मुझे कुछ दिनों में राजस्थान अपने करोड़पति उम्मीदवारों की वजह से काफी चर्चाओं में रहा। लोगों इनके बारे में काफी बातचीत करी गई। परंतु इसके का पहला पहलू है। सिक्की को यदि हम पलट कर देखिए तो राजस्थान में कई ऐसे उम्मीदवार है जिनके पास ₹1 की संपत्ति भी नहीं है। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार इन कैंडीडेट्स द्वारा अपने एफिडेविट में यह जानकारी दी गई है।
वहीं अगर देखा जाए तो कुछ उम्मीदवार ऐसे भी है जिनके पास केवल 500 रुपए की भी संप्ति नहीं है। उनमें से एक कुसुम लता है जो बहुजन शोषित समाज संघर्ष समता पार्टी की ओर से हिंडौन सीट से चुनाव लड़ रही हैं।
वहीं, लाभ चंद्र कुमार जो कि बहुजन मुक्ति पार्टी की ओर से चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा क्षेत्र में सत्ता बनाने का प्रयास कर रहे है। ये भी इसी लिस्ट में शामिल है।
इन दोनों ने ही ये जानकारी अपने ऐफिडेविट में दी है।
ये भी पढ़े- Rajasthan Election Polling: राजस्थान चुनाव में आज इन 199 सीटों पर होगा दिग्गजों का फैसला