Thursday, July 4, 2024
Homeराजस्थान चुनाव 2023Rajasthan: रोते-रोते कांग्रेस उम्मीदवार के पैरों में गिरा विधायक का बेटा, प्रत्याशी...

Rajasthan: रोते-रोते कांग्रेस उम्मीदवार के पैरों में गिरा विधायक का बेटा, प्रत्याशी प्रचार छोड़कर भागे

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan: राजस्थान के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों के कई रेग नजर आ रहे है। इन चुनावों को जीतने के लिए नेताओं द्वारा हर तरह की जोर अज़माईश की जा रही है। जिसके चलते अलवर के राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र का एक अजीवोगरीब मामला सामने आया है। इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मांगीलाल मीणा समर्थन मांगने के लिए विधायक जौहरी लाल के घर गए। उस समय जोहरी लाल का बेटा फूट-फूटकर रोने लगा और कांग्रेस उम्मीदवार के पैरों में जा गिरा । अचानक हुई इस घटना से कांग्रेस उम्मीदवार घबराकर मौके से भाग निकले। असल में राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ सीट से कांग्रेस द्वारा विधायक जौहरी लाल मीणा का टिकट काटकर मांगीलाल मीणा को उम्मीदवार बनाया गया है। हालहीं में मांगीलाल को मोची की दुकान पर जूते पॉलिश करते हुए देखा गया था। चुनाव प्रचार की इसी कड़ी में वह विधायक जौहरी लाल मीणा के घर पहुंच गए।

कांग्रेस के साथ-साथ BJP के उम्मीदवार पर भी लगा आरोप

मांगीलाल मीणा को देखकर जौहरी लाल मीणा का बेटा भाषण के बाच जोर-जोर से रोने लगा। उसने BJP उम्मीदवार बन्ना राम मीणा तथा कांग्रेस उम्मीदवार मांगीलाल पर आरोप लगाते हुए कहा,

‘मेरा भाई दो-चार दिन में मरने वाला है। इन लोगों की वजह से ही मेरा भाई जेल में है। अगर उसे जमानत नहीं मिलेगी, तो वो मर जाएगा। उसकी मौत का श्रेय BJP और कांग्रेस उम्मीदवार को जाएगा। दोनों ही हमारे परिवार को तबाह करना चाहते हैं। इन लोगों ने राजनीति करके मेरे भाई को फंसाया है।’

ये भी पढ़े- Ashok Gehlot Nomination: अशोक गहलोत के खिलाफ दो आपराधिक मामले छुपाने का आरोप! क्या लड़ पाएंगे चुनाव?

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular