Thursday, July 4, 2024
Homeराजस्थान चुनाव 2023Rajasthan Election 2023: BJP के लिए 'टेंशन' हैं ये 9 सीटें, पिछली...

Rajasthan Election 2023: BJP के लिए ‘टेंशन’ हैं ये 9 सीटें, पिछली बार हाथ लगी थी हार

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद अब आचार संहिता भी लग चुकी है। इसी के साथ-साथ भाजपा ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस बार चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने सीटों पर जातिगत समीकरण खेला है। बता दें कि 9 सीटों पर पूरी तरह से बदलाव किया है।

9 सीटों पर बड़ा बदलाव

आपको बता दें कि पार्टी ने तीन दिन पहले जिन 41 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे। उनमें से 40 सीटों पर पार्टी वर्तमान में हारी हुई है। इस कारण बीजेपी ने ये खेल खेला है। बता दें कि पार्टी ने जयपुर, अलवर, श्रीगंगानगर, सीकर, झुंझुनूं, भीलवाड़ा, अजमेर, जालोर की 9 सीटों पर यह बड़ा बदलाव किए हैं। पार्टी ने इन 9 सीटों पर उस जाति के उम्मीदवार को टिकट दिया है, जिस जाति के व्यक्ति को 2018 में उम्मीदवार बनाया था। लेकिन बता दें कि यह सभी चुनाव हार गए थे। इन सीटों पर जीत के लिए इस बार अन्य जाति के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया गया है।

इन विधानसभा सीटों पर पार्टी का बड़ा बदलाव

  • बानसूर- 2018 में यादव समाज के व्यक्ति को टिकट मिला, इस बार राजपूत समाज के व्यक्ति को ।
  • श्रीगंगानगर- 2018 में पंजाबी समाज के व्यक्ति को टिकट मिला, इस बार वैश्य समाज के व्यक्ति को।
  • कोटपूतली- 2018 में वैश्य समाज के व्यक्ति को टिकट मिला, इस बार गुर्जर समाज के व्यक्ति को।
  • लक्ष्मणगढ़- 2018 में ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को टिकट मिला, इस बार जाट समाज के व्यक्ति को।
  • सांचौर- 2018 में कलबी समाज के व्यक्ति को टिकट मिला, इस बार पटेल समाज के व्यक्ति को ।
  • नवलगढ़- 2018 में सैनी समाज के व्यक्ति को टिकट मिला, इस बार राजपूत समाज के व्यक्ति को ।
  • तिजारा- 2018 में गुर्जर समाज के व्यक्ति को टिकट मिला, इस बार यादव समाज के व्यक्ति को ।
  • सहाड़ा- 2018 में जाट समाज के व्यक्ति को टिकट मिला, इस बार वैश्य समाज के व्यक्ति को ।
  • केकड़ी- 2018 में वैश्य समाज के व्यक्ति को टिकट मिला, इस बार ब्राह्मण समाज के व्यक्ति को ।
SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular