Thursday, July 4, 2024
Homeराजस्थान चुनाव 2023Rajasthan Election 2023: केवल अपनी कुर्सी बचा पाए हनुमान बेनीवाल, आखिर क्या...

Rajasthan Election 2023: केवल अपनी कुर्सी बचा पाए हनुमान बेनीवाल, आखिर क्या थे RLP की हार के पांच कारण

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2023: रविवार को हुई भाजपा की जीत के बाद प्रदेश में उनकी सरकार सत्ता में आएगी। वही इस चुनाव में राजस्थान में तीसरे मोर्चे की सरकार बनने का दावा कर चुनाव में अपना झंडा लहराने वाले हनुमान बेनीवाल की आरएलपी पार्टी को केवल एक सीट पर ही जीत हासिल हुई।

चुनाव परिणाम में पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवालद्वारा खींवसर विधानसभा से चुनाव जीत अपनी पार्टी की इज्जत रखी गई। इसके सिवाय आरएलपी के हिस्से में राजस्थान की कोई सीट नहीं आई है। वही साल 2018 के चुनाव में इस पार्टी द्वारा खींवसर के अलावा जोधपुर के भोपालगढ़ तथा नागौर की मेड़ता पर सेट जीती गई थी। वही हनुमान बेनीवाल द्वारा इस बार भी खूब जोर लगाया गया परंतु उन्हें सफलता नहीं मिली। संसद के बाद अब इस बार बेनीवाल करेंगे विधायक का सफर करेंगे तय है।

क्या थे आरएलपी की हार के पांच प्रमुख कारण

  • जाट नेता की छवि नहीं जोड़ पाई 36 कौमों को
  • बेनीवाल को नहीं मिला कोई मजबूत गठबंधन
  • इस बार बेनीवाल के पास अनुभवी नेताओं की थी कमी
  • बड़े देवताओं को नहीं जोड़ पाए बेनीवाल
  • जनता ने नहीं स्वीकारा तीसरा मोर्चा

ये भी पढ़े- Rajasthan Next CM: सीपी जोशी ने कहिए बड़ी बात, राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री का खुला राज?

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular