Tuesday, July 2, 2024
Homeराजस्थान चुनाव 2023Rajasthan Election 2023: होम वोटिंग का प्रथम चरण हुआ समाप्त, 97 प्रतिशत...

Rajasthan Election 2023: होम वोटिंग का प्रथम चरण हुआ समाप्त, 97 प्रतिशत के करीब हुआ मतदान

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव 2023 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई होम वोटिंग की पहल के प्रति बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरस का अभूतपूर्व रुझान देखने को मिल रहा है। होम वोटिंग के प्रथम चरण में प्रदेश भर में इन श्रेणियों के 60,424 वोटरस ने घर से वोटिंग किया है। होम वोटिंग के दौरान अब तक कुल 1220 वोटरस ऐसे रहे, जो विशेष वोटिंग दलों की विजिट के दौरान घर पर अनुपस्थित रहे। 884 वोटरस की मृत्यु हो चुकी है। प्रथम चरण में 96.63 प्रतिशत बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरस ने की होम वोटिंग। इनमें 96.48 प्रतिशत बुजुर्ग और 97.56 प्रतिशत दिव्यांगजनों ने वोट किया है।

घर से मिली वोट डालने की सुविधा

इधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के अंतर्गत प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ वोटरस तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग वोटरस को घर से ही वोटिंग करने की सुविधा का विकल्प दिया गया है। प्रदेश में होम वोटिंग के पहले 5 दिन में 47196 बुजुर्ग तथा 20,161 दिव्यांग एवं रविवार को 1485 बुजुर्ग और 286 दिव्यांग वोटरस ने घर से वोटिंग करने की सुविधा का लाभ लिया।

ये भी पढ़े- World Cup Final 2023: रोहित को फिल्ड में परेशान देख फैंस को आई माही की याद

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular