India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है। मतदान की तारीख नजदीक खाते देख सभी राजनीतिक दलों के प्रचार की रफ्तार भी तेज होती जा रही है। सभी अपनी पूरी ताकत और जोर लगा रहे हैं कि इस बार के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सिम हासिल कर सके। आपको बता दे की प्रदेश में सबसे बड़ी टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच होने वाली है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता चुनावी रणभूमि उतरे हैं। वहीं बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी लगातार रैलियां कर रहे हैं। इसके सिवाय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संग केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक भी राज्य में अपने उम्मीदवारों के पक्ष से धुआंदार रैलीयां कर रहे हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि आज प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एवं स्मृति ईरानी सहित कई बड़े नेता राजस्था का चुनावी दौरा करने वाले हैं।
पीएम मोदी आज पाली जिले में चुनाव प्रचार करने वाले हैं। वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राजस्थान की आज चार विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे। सूत्रों के मुताबिक यूपी के सीएम योगी सुबह 11:00 बजे जयपुर के अमेर और 12:00 बजे दौसा के लालसोट में सभा करने वाले हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राजस्थान में चुनावी दौरे पर निकलेंगे। जेपी नड्डा सबसे पहले राजसमंद कांकरोली में दोपहर एक बजे विजय संकल्प सभा करने वाले है। इसके सिवाय असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी चुनावी हुंकार भरती दिखाई देंगी। वहीं, स्मृति ईरानी तीन रोड शो करेंगी।
ये भी पढ़े- Aaj ka Rashifal: इन राशियों के लिए तरक्की का योग्य, पढ़े क्या कहता है आज का आपका राशिफल