India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: गृह मंत्री अमित शाह की कल बाल-बाल बची जान। कल रोड शो के दौरान उनका रथ बिजली की हाई टेंशन तार से जा टकराया। जिससे वो तार टूट गई और स्पार्कलिंग शुरू हो गई। इसके साथ-साथ उससे चिंगारियां लिकलनी शुरु हो गई। परंतु शुक्र रहा कि उस हादसे में गृह मंत्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। अमित शाह मंगलवार को राजस्थान के डीडवाना जिले से कुचामन, मकराना तथा पर्वतसर विधानसभा क्षेत्र के इंदौर पर निकले थे। जिस दौरान कुचामन और मकराना में आम सभा के बाद वह विद याद में चौपाल चर्चा करने गए थे।
विज्ञान से वापस आते समय हमेशा का चुनावी विचार तथा काफिला वापस पर पर्वत कर जा रहा था जिस दौरान पर्वत सरसों धनौली मोहल्ले से जब उनका रात और काफिला गुजरा बिजली की उसे नंगी तार से जा टराया। ताकि टकराने से उस्ताद में पार्किंग और चिंगारियां निकलने शुरू हो गई किसी के साथ में तार टूट कर नीचे लटक गई। वहीं, तार टूटने की वजह से कुछ समय तक काफिला रुक गया अमित शाह के साथ रहे सुरक्षा करने द्वारा क्षेत्र को घेर लिया गया एवं तत्काल बिजली बंद करवाई गई इसके बाद अमित शाह का काफिला वहां से गुजरा।
इस हादसे में प्रशासन की चूक साफ-साफ नजर आए जहां गृहमंत्री के दौरे का रूट पहले से ही निश्चित था, वही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए।
उनके रूट में बिजली के झूल देता और अमित शाह के रथ से टकराया तार साफ तौर से प्रशासन की लापरवाही झलकाता है।
ये भी पढ़े- Rajasthan: रोते-रोते कांग्रेस उम्मीदवार के पैरों में गिरा विधायक का बेटा, प्रत्याशी प्रचार छोड़कर भागे