Sunday, July 7, 2024
HomepoliticsRajasthan: कौन होगा सीएम भजनलाल का नया सचिव? चर्चा में हैं ये...

Rajasthan: कौन होगा सीएम भजनलाल का नया सचिव? चर्चा में हैं ये अधिकारी..

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan: 3 दिसंबर को भाजपा की बंपर जीत के बाद प्रदेश में तख्तापलत हो चुका है। इसके बाद अब ब्युरोकरेसी केे नए महा सचिव को लेकर खबर चर्चाओं में है। सुनने में आ रहा है कि आने वाले 7 दिनों केे भीतर सीएम भजनलाल शर्मा के सचिव के नाम का उजागर हो जाएगा।

7 दिन बाद नौकरशाही को मिलेगा नया मुखिया

राजस्थान में सरकार बदलने के बाद अब 7 दिन के अंदर ब्युरोकरेसी को भी नया महा सचिव मिल जाएगा। बता दें कि मौजूदा मुख्य सचिव उषा शर्मा 31 दिसंबर को रिटायर हो रही हैं। ऐसे में उनकी जगह अब नए मुख्य सचिव की तलाश जारी है।

इन ऑफिसर के नाम हो सकते हैं शामिल

मुख्य सचिव बनने की रेस में करीब 10 आईएएस ऑफिसर के नाम चर्चा में हैं। लेकिन इसी बीच ब्युरोकरेसी से कोई चौकाने वाला नाम भी सामने आ सकता है।

महा सचिव बनने की रेस में जो नाम शामिल हैेे उनमें वरिष्ठता के आधार पर

  • 1988 बैच के आईएएस अधिकारी सुबोध अग्रवाल
  • 1989 बैच के आईएएस वी. श्रीनिवास, आईएएस शुभ्रा सिंह, आईएएस राजेश्वर सिंह और आईएएस रोहित कुमार सिंह
  • 1990 बैच के आईएएस संजय मल्होत्रा
  • 1991 बैच के आईएएस सुधांशु पंत
  • 1992 बैच के आईएएस अभय कुमार और आईएएस रजत कुमार शर्मा के नाम चर्चा में हैं।
आ सकता है कोई नया नाम

लेकिन ये नाम बदलने की भी संभावनाए हैं। ऐसा भी हो सकता है कि इसी बीच एक नया ही नाम नौकरशाही से सामने आ जाए।

ये भी पढ़ें-Rajasthan Cabinet Formation: जल्द खत्म हो सकता है मंत्रिमंडल को लेकर सस्पेंस!, इस दिन हो सकता विस्तार

Rajasthan: स्कूल में हार्ट अटैक से 14 साल के लड़के की मौत!

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular