Sunday, June 30, 2024
HomepoliticsRajasthan: कहां अटका राजस्थान का मंत्रिमंडल? कब आएगा सामने?

Rajasthan: कहां अटका राजस्थान का मंत्रिमंडल? कब आएगा सामने?

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan: राजस्थान में भजनलाल को CM के पद पर बैठे आज 13 दिन हो चुके है। परंतु सरकार द्वारा अपनी रफ्तार नहीं बढ़ाई गई है। वैसे देखा जाए तो सरकार द्वारा कुछ प्रमुख फैसले लिए गए है। उन्होंने एंटी गैंगस्टर्स का गठन किया। CM भजनलाल सरकार द्वारा पिछली सरकार की योजनाओं को बंद न करने का वादा करने के बाद भी उनके निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई।

100 दिन की कार्ययोजना में से 24 दिन बीते

राजस्थान में 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आ गए थे। इसके बाद सीएम का चैन काफी तेजी से हूआ। पहले छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के सीएम को चुना गया इसके बाद राजस्थान की बारी आई। इसी तरह अब बीजेपी सरकार द्वारा आक्रमण मंत्रिमंडल गठन में राजस्थान को तीसरी प्राथमिकता दी गई। जिसकी वजह से अब तक राजस्थान में मंत्रिमंडल के गठन की दूर-दूर कोई जानकारी नहीं है। वहीं सरकार 100 दिन के कार्य योजना पर काम कर रहे हैं परंतु अप्रैल में प्रस्थान की लोक सभा चुनाव के चलते मार्च में ही आचार संहिता हो जाएगा। ऐसे में सरकार को लोकसभा चुनाव के चलते 100 दिन भी काम करने को नहीं मिलेंगे।

CM के 12 दिन में किए गए प्रमुख 11 काम

  • पेपर लीक मामले में SIT का किया गठन
  • एंटी गैंगस्टर्स टीम का भी किया गठन
  • गहलोत सरकार की राजनीतिक नियुक्तियां की रद्द
  • हर विभाग को 100 दिन कार्ययोजना बनाने के दिए आदेश
  • पद भर ग्रहण करते ही पूरा किया सीएमओ एपीओ
  • चिंरजीवी में इलाज के संबंध में स्पष्टीकरणकिया और आयुष्मान योजना में इलाज करने का निर्णय लिया
  • CM ने SMS अस्पताल पहुंच,दिखाई सख्ती, तीन नर्सिंगकर्मी को किया निलम्बित
  • पुलिस विभाग संग की बैठक, अपराधियों पर सख्ती बरतने के दिए आदेश
  • राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्नशिप कार्यक्रम को बंद कर, 50 हजार महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की भर्ती की रद्द
  • एक जनवरी से उज्जवला लाभार्थियों को 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर
  • वित्त विभाग केनिर्देश प्रदेश में सभी नए निर्माण कार्यों पर लगाई रोक

ये भी पढ़े- Rajasthan: राजस्थान का नया प्रस्ताव, 5 वेटलैंडस को रामसर स्थलों के रूप में कर सकते है विकसित

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular