Sunday, July 7, 2024
HomepoliticsRajasthan News: संस्कृत में शपथ लेने पर 21 विधायकों का होगा सम्मान,...

Rajasthan News: संस्कृत में शपथ लेने पर 21 विधायकों का होगा सम्मान, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी करेंगे सम्मानित

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: शुक्रवार राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष संस्कृत में शपथ लेने वाले को 21 विधायकों को सम्मानित करने वाले हैं। संस्कृत आरती जयपुर क्षेत्र कृष्णा कुमार मावा का कहना है कि राजस्थान के विधानसभा सत्र मैं संस्कृत में शपथ लेकर इसके संरक्षण में योगदान दिया गया है। उत्तराखंड का कहना है कि राजस्थान गौरवान्वित किया है। उनके द्वारा विधायकों की तारीफ करते हुए यह बोला गया कि 21 विधायकों द्वारा प्राचीन भाषा संस्कृत में शपथ लेकर राज्सथान का गौरव बढ़ाया गया।

कृष्ण कुमार कुमावत ने इसके आगे बताया कि केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, संस्कृत भारती तथा भारतीय मासिक पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान मैं शुक्रवार को केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाने वाला है। उनका कहना है कि देवनानी समारोह के मुख्य अतिथि बनेंगे। वहीं संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कार्यक्रम के अध्यक्षता संभाल लेंगे।

राजस्थान के इन विधायकों द्वारा संस्कृत में ली गई शपथ

उदयलाल भड़ाना (मांडल), गोपाल शर्मा (सिविल लाइन), गोपाल लाल शर्मा (मांडलगढ़), छगनसिंह राजपुरोहित (आहोर), जुबेर खान (रामगढ़), जेठानंद व्यास (बीकानेर पश्चिम), कैलाश मीणा (गढ़ी), बालमुकुंद आचार्य (हवामहल), युनुस खान (डीडवाना), लादूलाल पीतलिया (सहाड़ा), वासुदेव देवनानी (अजमेर उत्तर), बाबूसिंह राठौड़ (शेरगढ़), जोगेश्वर गर्ग (जालौर), जोराराम कुमावत (सुमेरपुर), दीप्ति माहेश्वरी (राजसमंद), नौक्षम चौधरी (कामां), पब्बाराम विश्नोई (फलौदी), महंत प्रताप पुरी (पोकरण), संदीप शर्मा (कोटा दक्षिण), शंकरलाल (सागवाड़ा) और हरि सिंह रावत (भीम), बाबू लाल खराड़ी ने संस्कृत में शपथ ली थी।

संस्कृत में शपथ लेने वाले विधायकों का होगा सम्मान

जानकारी है कि राजस्थान विधानसभा में 20 और 21 दिसंबर को नए चुने गए विधायकों द्वारा शपथ ली गई थी। उसके चलते 21 विधायक को नहीं संस्कृत भाषा में शपथ ग्रहण की। इसके बाद इन विधायकों की चर्चा बढ़ती ही रही। अब राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी इन विधायकों को सम्मानित करने वाले हैं। बता दे की संस्कृत में शपथ लेने वाले विधायकों में दो मुस्लिम विधायक भी शामिल थे। कांग्रेस के जुबेर खान और निर्दलीय जीते यूनुस खान। यूनुस खान न्यू बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। कांग्रेस विधायक जुबेर खान अलवर की रामगढ़ सीट से जीते वहीं दूसरी ओर बीजेपी से भाग होकर यूनुस खान ने डीडवाना सीट से निर्दलीय चुनाव जीता। हिंदू मुस्लिम विधायकों द्वारा भी संस्कृत में शपथ ली गई थी।

दोनों मुस्लिम विधायकों का संस्कृत में शपथ लेना चर्चा का बड़ा विषय बन गया है। इसके बाद कांग्रेस विधायक जुबेर खान का कहना था कि वह पहले भी संस्कृत भाषा में शपथ ग्रहण कर चुके हैं। आपको बता दे की जुबेर खान की पत्नी का नाम सफिया जुबेर खान है जिन्होंने पिछली बार कांग्रेस की टिकट पर विधायक के रूप में चुनाव लड़े थे। परंतु इस बार कांग्रेस द्वारा उनका टिकट काटकर उनके पति जुबेर को टिकट दिया गया। उनके द्वारा कांग्रेस के इरादे पर खडा उतरने तथा विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज किए गई। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की 200 में से 199 सीटों पर चुनाव हुए थे। जिनके नतीजे 3 दिसंबर को सामने आए थे। जिसमें भाजपा द्वारा प्रचंड जीत हासिल कर राजस्थान में सत्ता बदली गई। वही 191 विधायक कौन तुम्हारा 20 दिसंबर को शपथ ली गई तथा 8 विधायकों ने 21 दिसंबर को शपथ ग्रहण की।

ये भी पढ़े- Rajasthan: गहलोत का BJP सरकार पर निशाना, कहा- लग रहे झूठे आरोप

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular