India News (इंडिया न्यूज़),(Rahul Mathur),Rajasthan News: राज्य सरकार के महत्वपूर्ण मिशन 2030 अभियान के तहत राजस्थान को हर क्षेत्र में भारत का सिरमौर बनाने की दिशा में महत्वाकांक्षी राजस्थान मिशन 2030 का शुभारंभ किया गया है। अभियान के तहत प्रदेश की प्रगति को 10 गुना गति देने में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। राज्य सरकार 1 करोड़ लोगों से उनके सपनों के राजस्थान के लिए सलाह और सुझाव लेगी।
इंडिया न्यूज़ के सांवाददाता राहुल माथुर के अनुसार, आपको बता दें कि इन्हीं के आधार पर विजन 2030 डॉक्यूमेंट तैयार कर जारी किया जाएगा। जिले में अभियान को गति प्रदान करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा पंचायत समिति सभागार डीडवाना में कार्यशाला आयोजित कर प्रतिभागियों से राजस्थान मिशन 2030 को सफल बनाने के संबंध में सुझाव आमंत्रित किए गए।
उप निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग प्रभात कुमार बारूपाल ने बताया कि कार्यशाला में विभाग के आधारभूत ढांचे में बदलाव, विकसित राजस्थान के आईटी सर्विस मॉडल, ई-मित्र एवं आधार सेवाएं तथा सर्विस डिलीवरी जैसे मु़द्वों पर संबंधित स्टेक होल्डर्स के साथ चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में हित धारकों द्वारा दिए गए सुझाव को संकलित कर ‘विजन 2030 डॉक्यूमेंट’ तैयार किया जाएगा इस दौरान स्टेक होल्डर्स में विभागीय अधिकारियो, कर्मचारियों सहित ई-मित्र धारक एवं आधार ऑपरेटर आदि शामिल हुए।