Thursday, July 4, 2024
HomepoliticsRajasthan New Cabinet: मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद अब राजस्थान कर रहा...

Rajasthan New Cabinet: मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद अब राजस्थान कर रहा विभागों के बटने का इंतज़ार

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan New Cabinet: राजस्थान में BJP की जीत के बाद उनकी रफ्तार काफी धीमी नजर आ रही है। पहले इनके द्वारा CM और डिप्टी CM के नाम की घोषणा करने में देरी दिखाी गई। उसके बाद सरकार द्वारा मंत्रिमंडल का गठन करने में भी काफी देरी दिखाई गई। हाल ही में दो दिन पहले राजस्थान में मंत्रिमंडल का गठन किया गया है। वहीं अब प्रदेश में लोगों को उन मंत्रियों के विभाग बंटने का इंततज़ार है।

अब तक नहीं बंटे विभाग 

आज मंत्रिमंडल का गठन हुए पूरे दो दिन हो चुके है। शनिवार को राजभवन में 22 मंत्रियों द्वारा शपथ ग्रहण की गई थी। जिसके बादद अब तक भी इन मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। परंतु ऐसी उम्मीद थी कि शनिवार शाम तक इन विभागों का बंटवारा हो सकता है। वहीं अब हो रही चर्चाओं से ये बात सामने आ रही की जैसे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के 5-6 दिन बाद विभागों का बंटवारा हुआ था, वैसे ही राजस्थान में भी होने की उम्मीद है।

इन विभागों पर टिक्की सबकी नजर

गृह, नगरीय विकास,चिकित्सा, शिक्षा परिवहन,कृषि, बिजली-जलदाय इन प्रमुख सीटों पर सभी की नजर लगातार बनी हुई है।

ये भी पढ़े- Earthquake: 7.5 तीव्रता के भूकंप से हिला जापान, सुनामी को लेकर जारी की चेतावनी

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular