Thursday, July 4, 2024
HomepoliticsRajasthan Election 2023: झोटवाड़ा में BJP ने इस दिग्गज नेता को चुनावी...

Rajasthan Election 2023: झोटवाड़ा में BJP ने इस दिग्गज नेता को चुनावी मैदान में उतारा, की पहली लिस्ट जारी

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान हो चुका है। जिसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। इसी बीच बीजेपी ने कल यानी 9 अक्टूबर में अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट में 41 उम्मीदवारों के नाम है, जिसमें 7 सांसद शामिल है। इस लिस्ट में राजस्थान के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा में बीजेपी ने दिग्गज नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को चुनावी मैदान में उतारा है।

राठौड़ ने करियर की शुरआत भारतीय सेना से की

राजस्थान के जैसलमेर जिले में सैनिक परिवार में जन्में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अच्छे भारतीय निशानेबाज भी रह चुके है। बता दें कि अपने पिता के जैसे ही राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी अपने करियर की शुरआत भारतीय सेना से की थी। साल 2013 में सेना की नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृति लेने के बाद वे बीजेपी में शामिल हुए। 2014 में जयपुर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र, राजस्थान से कांग्रेस के डॉ सी.पी. जोशी को हराने के बाद वे 16 वीं लोकसभा के लिए चुने गए। जीत के बाद केंद्र में मोदी सरकार में उन्हें सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री बनाया गया जिसके बाद में युवा मामलो और खेल मंत्रालय के राज्यमंत्री का स्वत्रंत प्रभार दिया गया। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी वे पुनः जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से खड़े हुए और कृष्णा पूनिया को हराया। इन्ही सबको देखते हुए अब एर बार फिर सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने झोटवाड़ा से टिकट दिया गया है।

 

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular