India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली और दूसरी सूची जारी की है। जिसमें 41 और 83 नामों की घोषणा की जा चुकी है। इस बीच बीजेपी की पहली और दूसरी उम्मीदवारों की सूची आने के बाद अब तीसरी लिस्ट आने को तैयार है। जो कि आने वाली 31 अक्तूबर तक सीईसी की बैठक में लगाई जा सकती है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव का समय पास है। ऐसे में अलग-अलग पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषिणा कर रही है। इस दौरान टिकट के लिए मारामारी चल रही है। सूत्रों के अनुसार, नामों का चुनाव किया जा चुका है और अब केवल मोहर लगनी बाकी है। 9 अक्तूबर को बीजेपी ने 41 लोगों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें सात सांसद को टिकट दिया गया था। 21 अक्तूबर को 83 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी, जिसमें प्रदेश के दिग्गज नेताओं के नाम शामिल थे।
इस बीच बताया जा रहा है कि अब बीजेपी की तीसरी सूची में 50 नाम शामिल हो सकते है। हाल ही में बीजेपी का दामन थामने वाले कई नेताओं के नाम सामने आ सकते हैं। जैसे ज्योति खंडेलवाल को किशन पोल, रवीन्द्र भाटी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने सरदारपुरा, पंडित सुरेश मिश्रा को हवा महल से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।
आपको बता दें कि दो लिस्ट के बाद भी अभी बीजेपी के कई दिग्गज नाम बाकी रह गए हैं, जिनको तीसरी सूची में शामिल करने की पूरी उम्मीद जतायी जा रही है। पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, अरुण चतुर्वेदी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और भी कई नामों पर चर्चा की जा चुकी है। सूत्र बताते हैं कि भाजपा की तीसरी सूची एक नवंबर तक जारी की जा सकती है।