India News (इंडिया न्यूज़), Jyoti Mirdha Joins BJP: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अब केवल तीन से चार महीनों का समय बाकी बचा है। इन चुनाव से पहले सभी पार्टियों में नेताओं का दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसी ही सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। नागौर से पूर्व सांसद और दिग्गज नेता रहे नाथूराम मिर्धा की पोती ‘ज्योति मिर्धा’ बीजेपी में शामिल हो गई हैं। मिर्धा ने राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा। उनके साथ-साथ ही पूर्व आईपीएस सवाई सिंह भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
तो वहीं, दूसरी ओर ज्योति मिर्धा के बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए किसी बड़े झटके से कम नही माना जा रहा है, इसके पीछे जाट समुदाय का दबदबा माना जा रहा है। प्रदेश के जाट समुदाय में मिर्धा परिवार की अच्छी पकड़ है। विधानसभा या लोकसभा चुनाव में इस समुदाय की अहम भूमिका भी होती है। ज्योति मिर्धा राजस्थान की राजनीति में जाना माना नाम है।
आपको बता दें कि ज्योति नागौर से कांग्रेस की सांसद रही हैं। नागौर में सबसे ज्यादा जाट समाज है, इसलिए नागौर जाट बाहुल्य क्षेत्र है। तो वहीं ज्योति मिर्धा ने कांग्रेस का हाथ छोड़ जब से बीजेपी का दामन थामा है तब से माना जा रहा है कि बीजेपी को अब जाट वोटर्स को साधने में आसानी होगी।
#WATCH | Former Congress leader Jyoti Mirdha and Sawai Singh Chaudhary join BJP in the presence of Rajasthan BJP state president CP Joshi, in Delhi. pic.twitter.com/RRTG0jXpwf
— ANI (@ANI) September 11, 2023
अगर 2019 की बात की जाए तो, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने नागौर सीट से ज्योति मिर्धा को चुनावी मैदान में उतारा था। तब उन्हे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने हार का मुंह दिखाया था। तो वहीं अब वे कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गई हैं। इस बीच मिर्धा के बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रदेश में सियासी गलियों में हलचल तेज हो गई है।
आपको बता दें कि ज्योति मिर्धा नाथूराम मिर्धा की पोती हैं। कांग्रेस पार्टी में नाथूराम एक दिग्गज नेता थे। वे छह बार सासंद और चार बार विधायक रहे। इसके अलावा नाथूराम केंद्र सरकार और राज्य सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।