Monday, June 24, 2024
Homepoliticsकांग्रेस की मुस्लिम विधायक साफिया जुबेर ने खुद को बताया राम-कृष्ण का...

कांग्रेस की मुस्लिम विधायक साफिया जुबेर ने खुद को बताया राम-कृष्ण का वशंज, वीडियो वायरल

- Advertisement -

(इंडिया न्यूज),जयपुर: (Safia Zuber told herself the descendant of Ram-Krishna) इन दिनों राजस्थान में बजट सत्र चल रहा है तो वही विधानसभा में विधायक अपनी-अपनी बात रख रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान सरकार को सदन में जमकर घेर रही है। इस बीच कांग्रेस की मुस्लिम विधायक साफिया जुबेर का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जिसमें साफिया जुबेर खुद को राम कृष्ण का वशंज बता रही है। इस वीडियो में साफिया कह रही हैं कि चाहे धर्म बदल गया हो, लेकिन खून तो नहीं बदलता। मुस्लिम विधायक का यह बयान सोशल मीडिया पर खुब सुर्खियां बटोर रहा है।

चाहे धर्म का परिवर्तन हो गया हो ,खून तो हममें राम और कृष्ण का ही है-साफिया जुबेर

साफिया जुबेर ने राजस्थान की विधानसभा में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मेव राम और कृष्ण के वंशज हैं। चाहे धर्म का परिवर्तन हो गया हो लेकिन खून तो हममें राम और कृष्ण का ही है। इस बात को ध्यान में रखें सब लोग कि मेव क्या हैं? इन्हें आप मेवा समझें। बता दें कि इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल करने के लिए जी जान से जुटी हुई है।

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular