Thursday, July 4, 2024
HomepoliticsCM गहलोत ने किया Haldighati Youth Festival का शुभारंभ, संकल्प लिया राजस्थान...

CM गहलोत ने किया Haldighati Youth Festival का शुभारंभ, संकल्प लिया राजस्थान को 2030 तक बनाना है नम्बर वन राज्य

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) CM Ashok Gehlot Mewar Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री आशोक गहलोत (Ashok Gehlot) इन दिनों मेवाड़ (Mewar) दौरे पर हैं। अब सीएम गहलोत उदयपुर (Udaipur) संभाग के अलग-अलग जिलों में राहत शिविर में जाकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं। इसी दौरे के दौरान उदयपुर संभाग के राजसमन्द जिले में सीएम गहलोत ने राजस्थान युवा बोर्ड और जिला प्रशासन द्वारा साझा आयोजित दो दिवसीय हल्दी घाटी युवा महोत्सव (Haldighati Youth Festival) का शुभारंभ किया हैं।

2030 तक बनाना है नंबर वन राज्य: सीएम गहलोत

कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने राजस्थान का 2030 के बारे में भी बताया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा “आज की युवा पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए राज्य सरकार प्रभावी प्रयास कर रही है। युवाओं के कौशल को तकनीकी नवाचारों से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को तराशने और निखारने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। राजस्थान को 2030 तक नम्बर वन राज्य बनाना है। इसमें सशक्त, शिक्षित और विकसित युवा पीढ़ी की अहम भूमिका रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार 500 विद्यार्थियों को विदेश भेजेगी, ताकि वो अपने हुनर को निखारें और उसका बेहतर उपयोग कर देश-प्रदेश में अपना नाम रोषन कर सकें।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular