Sunday, June 30, 2024
HomepoliticsCID TEAM: CID क्राइम ब्रांच ने पकड़े मादक पदार्थ की तस्करी...

CID TEAM: CID क्राइम ब्रांच ने पकड़े मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे आरोपी, पकड़ी 1 किलो 546 ग्राम अफीम

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), CID TEAM: सीआईडी क्राइम ब्रांच पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम ने भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे, दो तस्करों को डिटेन कर उच्च क्वालिटी का 1 किलो 546 ग्राम अफीम व 7 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 8 लाख 55 हजार रुपये आंकी गई है।

बिना नंबरी बाइक सवार को डिटेन कर नशे की खेप बरामद 

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि मादक पदार्थों “तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की निरन्तरता में मंगलवार को पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में कार सवार तस्कर भेरूलाल पुत्र गोपी लाल निवासी थाना गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ हाल गुलाबपुरा जिला भीलवाड़ा तथा बिना नंबरी बाइक सवार गोपाल पुत्र नंदलाल निवासी थाना साडास जिला चित्तौड़गढ़ को डिटेन कर नशे की खेप बरामद की। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।”

टीम गठित कर भीलवाड़ा भेजी गई

एडीजी एमएन ने बताया “आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के सुपरविजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मलिक के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक बनवारी लाल की आसूचना पर एएसआई बनवारी लाल, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार व सोहन सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कुलदीप सिंह व चालक सुरेश कुमार की टीम गठित कर भीलवाड़ा भेजी गई थी। टीम ने वहां पहुंच कई दिनों तक सूचना संकलन कर उसे विकसित किया।”

आईय़जिसे रुकवा कर तलाशी 

एडीजी ने बताया “मंगलवार को थाना गुलाबपुरा क्षेत्र में स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी कर बिना नंबरी बाइक सवार गोपाल को डिटेन कियाय़ जिसने मादक पदार्थ की तस्करी कर रही कार को एस्कॉर्ट करना बताया। कुछ ही देर में पीछे से एक स्विफ्ट कार आईय़जिसे रुकवा कर तलाशी में उच्च क्वालिटी का 1 किलो 546 ग्राम अफीम और 7 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया।” एडीजी एमएन ने बताया “बाइक सवार गोपाल और स्विफ्ट कार सवार भेरू लाल को थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर दोनों वाहन और अवैध मादक पदार्थ जप्त कर लिए। इस कार्रवाई में एएसआई बनवारी लाल शर्मा एवं हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार व सोहन सिंह की विशेष भूमिका रही, वहीं कांस्टेबल कुलदीप सिंह व जितेंद्र कुमार ने विशेष तकनीकी सहायता प्रदान की।”

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular