इंडिया न्यूज़, जयपुर।
World Tuberculosis Day : प्रदेश में टीबी यानि क्षय रोग के प्रति जनजागरूकता उन्मूलन के लिए 21-दिवसीय टीबी मुक्त राजस्थान अभियान चलाया जाएगा। विशेषकर आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस (Ayushman Bharat Health and Wellness) केंद्रों के क्षेत्रों में विश्व क्षय रोग दिवस (World Tuberculosis Day) के उपलक्ष्य पर 24 मार्च से 13 अप्रैल तक विभिन्न गतिविधियों के साथ ही टीबी की जांच, उपचार, परामर्श सेवाओं सहित अनेक चिकित्सा प्रबन्धन के कार्य संचालित किए जायेंगे। (World Tuberculosis Day)
Also Read : Trauma Center SMS Hospital : होली पर एसएमएस अस्पताल अलर्ट, अस्पताल में विशेष इंतजाम
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) ने बताया कि टीबी एक जानलेवा रोग है और समय पर उपचार ना होने पर रोगी का जीवन बचाना कठिन हो जाता है। उन्होंने बताया टीबी मुक्त राजस्थान अभियान चलाकर टीबी संक्रमण से ग्रसित लोगों की पहचान की जाएगी और उनका संपूर्ण निशुल्क उपचार किया जाएगा। (World Tuberculosis Day)
स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena ने बताया कि इस अभियान में टीबी रोगियों के लिये उपलब्ध उपचार एवं जांच सुविधाएं और अधिक सुदृढ़ की जाएंगी। इसके साथ ही टीबी रोगियों की बैंक खाते की डिटेल निक्षय पोर्टल (NIKSHA Portal) पर अपलोड की जाएंगी, सभी टीबी रोगियों को निक्षय पोषण योजना (Nikshay Poshan Yojana) के तहत निर्धारित राशि का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाएगा, टीबी चैंपियन की ट्रेनिंग कराई जाएगी। मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी (Jitendra Kumar Soni) ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये स्वास्थ्य अधिकारियों से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। (World Tuberculosis Day)
Also Read : Extraordinary Leave Period : कर्मचारी हड़ताल की असाधारण अवकाश अवधि को सेवाकाल मानने की मंजूरी