इंडिया न्यूज, बाड़मेर।
Women Set On Fire With Her Two Children : राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर में गुरूवार तड़के सुबह एक विवाहित महिला ने अपने दो बच्चों के साथ स्वयं आग लगा ली। जिससे तीनों बुरी तरह से जल गए। मिली जानकारी के अनुसार महिला करीब 80 फीसदी तक जल गई है। महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आग बुझाकर महिला और उसके बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर तीनों को जोधपुर रेफर कर दिया गया है। इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गई है।
पुलिस जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि बुधवार देर रात को महिला का उसके पति के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने गुरूवार सुबह अपने दोनों बच्चों सहित खुद को आग लगा ली। विवाहिता की पहचान 25 वर्षीय संगीता के रूप में की गई है, वहीं उसके दो बच्चों की पहचान 3 वर्षीय दिग्विजय और एक वर्षीय प्रिया के रूप में की गई है। बताया गया कि संगीता की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व बाड़मेर निवासी जसवंतसिंह के साथ हुई है। जसवंत सिंह कोर्ट में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है।
पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों से पूछताछ में यह बात सामने आया की बुधवार देर रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। बुधवार रात झगड़े के बाद जसवंतसिंह गुरूवार सुबह ही गुजरात चला गया है। जिसके बाद उसकी पत्नी संगीता अपने बच्चों के साथ अकेली ही घर पर थी। हालांकि संगीता के सास-ससुर पड़ोस में ही एक मकान में रहते हैं।
बताया गया कि पति के रवाना होने के बाद नाराज संगीता ने खुद को और अपने दोनों बच्चों को आग लगा ली और इसके बाद संगीता और उसके बच्चों की चिल्लाने की आवाज आने लगी। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और जैसे-तैसे आग पर काबू पाया और संगीता तथा उसके बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक हादसे में संगीता 80 फीसदी जल गई है। वहीं उसके दो बच्चे 30 से 40 फीसदी जल गए है। तीनों की हालत गंभीर होने के बाद तीनों को जोधपुर रेफर कर दिया गया। इस बीच घटना की सूचना मिलने ही जिला अस्पताल के बाहर समाज और अन्य लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
शहर कोतवाल उगमराज सोनी ने बताया कि विवाहिता ने पुलिस को दिए बयान में खुद द्वारा आग लगाना बताया है। सोनी ने बताया कि घटना की सूचना जसवंतसिंह को दे दी गई है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Also Read : Murder of Girlfriend Living in Live-in झूठ बोलकर रह रहे थे किराए के मकान में
Connect With Us : Twitter Facebook