कल्पना वशिष्ठ, जयपुर
Well Collapse in Jaipur : राज्य आपदा प्रतिसाद बल राजस्थान कन्ट्रोल रूम जयपुर को कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर से जरिए ईमेल/दूरभाष सूचना मिली कि पुलिस थाना मांगलियावास जिला अजमेर के अन्तर्गत ग्राम अमृतपुरा गोला के एक पुराने कुएं की मरम्मत के समय कुएं के ढहने से दो श्रमिक दब गये है, अत: आप एक रेस्क्यू टीम अविलम्ब घटनास्थल पर भिजवाये।
उक्त सूचना एसडीआरएफ कन्ट्रोल रूम जयपुर के सेनानायक पंकज चैधरी से अनुमति प्राप्त कर एसडीआरएफ ई कम्पनी नारेली, अजमेर प्रभारी हैड विमल कुमार को एक रेस्क्यू टीम कॉलेप्स स्ट्रेक्चर सर्च एण्ड रेस्क्यू (सीएसएसआर) एवं रोप रेस्क्यू उपकरणों के साथ अविलम्ब घटनास्थल के लिए रवाना करने के निर्देश दिये। कम्पनी प्रभारी ने महिला हैड श्रीमती बग्गी मीणा के नेतृत्व में 15 जवानों की रेस्क्यू टीम को बिना समय गवाए दोपहर 02:20 बजे घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया गया। (Well Collapse in Jaipur)
टीम कमाण्डर ने एसडीआरएफ कमाण्डेन्ट को बताया कि घटनास्थल पुलिस थाना मांगलियावास के अन्तर्गत ग्राम अमृतपुरा गोला का पुराना कुआं है। कुआं लगभग 80 फीट गहरा था एवं लगभग 15 फीट पानी भरा था। दो श्रमिक इस पुराने कुएं की मरम्मत का कार्य कर रहे थे, अचानक कुएं के एक तरफ की दिवार ढहने से दोनों श्रमिक दब गये है।
स्थानीय प्रषासन द्वारा पम्प सेटों की मदद से पानी निकाला जा रहा है तथा जेसीबी से मिट्टी हटाने का कार्य जारी है। एसडीआरएफ राजस्थान सेनानायक ने टीम कमाण्डर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये एवं श्री गणपति महावर डिप्टी कमाण्डेन्ट तथा ई कम्पनी अजमेर प्रभारी हैड श्री विमल कुमार को आपरेशन के निकटम सुपरवीजन हेतु नियुक्त किया। (Well Collapse in Jaipur)
टीम ने सबसे पहले कुएं के अस्थिर भाग को जेसीबी मशीन से हटवाया तथा पम्प सेटों की मदद से कुएं का पानी बाहर निकलवाया। उसके के बाद रेस्क्यू टीम ने दो जवानों श्री सुरजाराम तथा श्री जितेन्द्र को क्रेन एवं रोप रेस्क्यू उपकरणों की मदद से कुएं में उतारा।
दोनो जवानों ने कुएं के तल पर पहुँचकर कडी मेहनत से मलबे को हटाकर दबे हुए दोनों श्रमिकों कालू पुत्र भैरूलाल उम्र 45 वर्ष निवासी माधोगढ़, ब्यावर तथा लक्ष्मण पुत्र हेमाराम उम्र 45 वर्ष निवासी अमृतपुरा गोला, मांगलियावास अजमेर के शवों को सांय 06:20 बजे बाहर निकाल लिया तथा टीम ने फोल्डिंग स्ट्रेचर एवं रोप की सहायता से कुएं से बाहर निकालकर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द कर दिया। (Well Collapse in Jaipur)
Also Read : Minor Raped in Bharatpur भरतपुर में पड़ोसी ने किया 5 साल की नाबालिग से दुष्कर्म