इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Vasundhara Raje’s power show : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) का मंगलवार को कोटा के केशोरायपाटन (Keshoraipatan) में मनाया जाने वाला जन्मदिन वर्ष 2023 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में जाने से पहले अब तक का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन होगा। दरअसल, वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को प्रदेश भाजपा (BJP) के सीएम चेहरे के लिए राजे और उनके समर्थित गुट के सामने इससे सुनहरा मौक़ा आगे शायद ही आएगा। यही वजह है कि जन्मदिन के मौके पर ‘देव दर्शन’ (Dev Darshan) के बहाने ही सही, वसुंधरा समर्थित गुट इस मौके को भुनाने में पूरी ताकत लगाते दिख रहा हैं। (Vasundhara Raje’s power show)
वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के जन्मदिन के दिन ‘शक्ति प्रदर्शन’ की तैयारियों को आज अंतिम रूप दिया जा रहा है। वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) समर्थित सांसद और विधायक भी इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। राजे समर्थित कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तो कुछ दिन पहले से ही केशोरायपाटन (Keshoraipatan) पहुंचकर आयोजन को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं । (Vasundhara Raje’s power show)
सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह, पूर्व मंत्री यूनुस खान, बाबूलाल वर्मा, राजपाल सिंह शेखावत, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, अशोक परनामी सहित कई वरिष्ठ नेता आयोजन को सफल बनाने के लिए एक्टिव नज़र आ रहे हैं। इनके अलावा बूंदी बीजेपी के निष्कासित पूर्व जिलाध्यक्ष महिपत सिंह हाड़ा, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रूपेश शर्मा, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष गोपाल पचेरवाल भी कार्यक्रम को बड़े रूप में मनाने की तैयारियों कर रहे हैं। (Vasundhara Raje’s power show)
सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के जन्मदिन के कार्यक्रम में 1 लाख लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है। सभी समर्थित विधायकों, पूर्व विधायकों, करीबी नेताओं को कम से कम 2 से 3 हजार की भीड़ जुटाने को कहा गया है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) होने के कारण महिलाओं की संख्या भी ज़्यादा से ज़्यादा रखने की कवायद की गई है। (Vasundhara Raje’s power show)
Also Read : Increased Heat From the Heat of the Sun : अगले 24 घंटे में इन जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश
Also Read : Police Arrested Fak Doctors : फर्जी चिकित्सक बन पिता-पुत्र चलाते थे निजी अस्पताल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Also Read : Udaipur Kids Festival : महात्मा गांधी की प्रतिमा के पैर में बंधी टेंट की रस्सी