अभिषेक जोशी, उदयपुर।
Tunnel Found During Excavation of Smart City : स्मार्ट सिटी (Smart City) के तहत चल रहे कामों के अतंर्गत उदयपुर (Udaipur) के अंदरूनी इलाके में खुदाई के दौरान एक सुरंग मिली है। शहर की भड़भूजा घाटी पर इन दिनों काम चल रहा है और वहां पर खुदाई के दौरान मिली करीब छह फीट लंबी और चौड़ी सुरंग कौतुहल का विषय बनी हुई है। इलाके के लोगों को मानना है कि घण्टाघर से भड़भूजा घाटी और आस-पास के इलाके से गुजर रही है। इतिहासकारों और पुराने जानकारों ने बताया कि यह सुरंग चार सौ साल से भी ज्यादा पुरानी हो सकती है। राजा महाराजाओं के समय बाहरी हमलों से बचने के लिए इस तरह की सुरंग बनाई जाती थी जिसे गुप्त रास्ते कहा जाता है। संभावना है कि यह सिटी पैलेस से जुड़ी हो। इसका काम रोक कर एक बार किसी जानकार व्यक्ति को बुलाकर दिखवाना चाहिए। अगर ये हमारी धरोहर है तो इसका संरक्षण किया जाना चाहिए। (Tunnel Found During Excavation of Smart City)
युद्ध स्तर पर चल रहे स्मार्ट सिटी के कामों के अंतर्गत जब खुदाई में यह सुरंग मिली तो वहां काम कर रहे इंजीनियर और लेबर इसे भराव डालकर छुपाने में जुट गए।लोगो की नज़र नही पड़े इसलिए जैसे-तैसे इसे पाट दिया। अगर यह सच मे यह 400 से 500 साल पुरानी सुरंग है और राजा महाराजाओं के काल मे गुप्त रास्ते के तौर पर बनाई गई है तो इस विरासत को संरक्षित करने की जरूरत है। अधिकारियों और जिम्मेदारों को आकर यहां देखना चाहिए। क्यूंकि हमारे पुर्खों ने इसे बनाया है और उसका संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है। इसे संरक्षित किया जाता है तो पर्यटन नगरी के लिए नई सौगात होगी। वरना जिस तरह से इसे भरा जा रहा है उससे तो यही लगता है कि भविष्य में यह सड़क कभी भी बैठ जाएगी और हादसे भी हो सकते है। (Tunnel Found During Excavation of Smart City)
Also Read :Meera Devotion of Cow Service : बिरादरी छोड़कर गौ सेवा में लगी किन्नर