इंडिया न्यूज, जयपुर:
राजस्थान के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई है। राजस्थान में अब कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में छुट्टियों के बाद अब स्कूलों में भी गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा हो गई है। शिक्षा निदेशालय में के जारी किए गए निर्देश अनुसार प्रदेश के स्कूलों में 17 मई से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां रहेगी।
वहीं चौथी, छठी, सातवीं और नवीं तथा 11वीं के स्टूडेंट्स की परीक्षाओं का परिणाम 16 मई को घोषित करने के भी निर्देश दिए हैं। वहीं बच्चों के परिजन भी यही चाहते हैं कि ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से ही घोषित कर दिए जाएं क्योंकि भीषण गर्मी से बच्चे गर्मी तथा लू से बीमार हो रहे हैं।
राजस्थान इन दिनों भीषण गर्मी का सामना कर रहा है। प्रदेश के हर जिले में तापमान 45 डिग्री से ऊपर चला गया है। वहीं इसको देखते हुए हाल ही में शिक्षामंत्री बीडी कल्ला ने स्कूलों का समय तय करने के लिए जिला कलेक्टरों को अधिकृत किया था। वहीं शिक्षा विभाग अपने तय कैलेंडेर के तहत ही ग्रीष्मकालीन अवकाश यानि छुट्टियां दे रहा है। वहीं कालेज और विश्वविद्यालयों में गर्मियों की छुट्टियों का पहले ही ऐलान कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें : राजस्थान कोरोना अपडेट: 24 घटें में सामने आए 70 नए कोरोना केस, एक्टिव केस 369 हुए