इंडिया न्यूज, जयपुर:
SOG Arrested 3 Accused Including Fake Notes In Jaipur : राजस्थान एसओजी ने जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लाखों रुपए की नकली नोटों की खेप के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों से 500 और 200 रुपए के नोट मिले हैं।
दरअसल एसओजी को सूचना मिली की करधनी थाना इलाके में निवारू रोड स्थित राधे कृपा रेजिडेंसी अपार्टमेंट में कुछ संदिग्ध लोग रुके हुए हैं। जिनके पास नकली करेंसी हो सकती है। सूचना पर एसओजी टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए अपार्टमेंट में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया। दबिश देते हुए अपार्टमेंट से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। (SOG Arrested 3 Accused Including Fake Notes In Jaipur)
एसओजी द्वारा की गई कार्रवाई में 4 लाख 40 हजार 300 रुपए की जाली मुद्रा बरामद की गई है। इस कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों से 500 रुपए नकली नोटों की 8 गड्डिया, 200 रुपए की 5 गड्डियां बरामद की गई हैं।
इस कार्रवाई में 19 वर्षीय जयपुर निवासी प्रथम शर्मा, 38 वर्षीय संदीप शर्मा, 47 वर्षीय सम्पत जैन को गिरफ्तार किया है। वहीं तीनों के खिलाफ भारतीय मुद्रा विरुपण एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद आगे की जांच के बाद इन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Also Read : PWD Employee Commits Suicide In Bundi Rajasthan रुपए के लेनदेन को लेकर था तनाव में, सुसाइड नोट भी मिला
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…