इंडिया न्यूज़, बाड़मेर।
Shri Mallinath Cattle Fair-2022 : बाड़मेर के बालोतरा उपखण्ड के तिलवाड़ा में श्री मल्लीनाथ पशु मेला 28 मार्च से 12 अप्रैल तक भरेगा। लूनी नदी किनारे आयोजित होने वाला मेला में इस साल फिर से घोड़ों की टॉप और ऊंटों के करतब देखने को मिलेंगे। (Shri Mallinath Cattle Fair-2022)
Also Read : Keladevi Mela 2022 : 29 मार्च से 17 अप्रैल तक रोडवेज करेगा विशेष बसों का संचालन
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जे.पी. नन्दवानी (JP Nandwani) के अनुसार श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा का आयोजन 28 मार्च से 12 अप्रैल तक किया जाएगा। मेले के लिए दुकानों की नीलामी 14 एवं 15 मार्च, चौकियों की स्थापना 24 मार्च, झंडारोहण 28 मार्च, पशु प्रतियोगिता 29 से 30 मार्च तक, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 28 से 31 मार्च तक तथा पुरस्कार वितरण एक अप्रैल को होगा। (Shri Mallinath Cattle Fair-2022)
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Choudhary) ने शुक्रवार को पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के तिलवाड़ा में स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में भाग लेने के बाद यहां 28 मार्च से 12 अप्रैल तक भरने वाले विख्यात श्री मल्लीनाथ पशु मेला-2022 की तैयारियों को लेकर चर्चा की एवं आवश्यक सुझाव दिए। कार्यक्रम के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Chaudhary) ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ मेला मैदान एवं आगामी तीन अप्रैल को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) , केंद्रीय पशुपालन मंत्री परषोत्तम रुपाला (Parshottam Rupala) एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के साथ होने वाले मुख्य कार्यक्रम के सभा स्थल का जायजा लिया। (Shri Mallinath Cattle Fair-2022)
Also Read : Chaitra Navratri 2022 : चैत्र नवरात्रि कब शुरू हो रही है? जानिए कलश स्थापना का समय