India News(इंडिया न्यूज़), Sheo Chunav Results: राजस्थान में बाड़मेर की सभी विधानसभा सीट पर सबके निगाहें बनी हुई है। यहां चतुष्कोणी मुकाबला चल रहा है। भाजपा द्वारा स्वरूप सिंह खारा पर दाग लगाया गया है वहीं कांग्रेस ने अमीन खान को चुनावी रण में उतारा है। एक उम्मीदवार फतेह खान द्वारा भी निर्दलीय रूप से यह चुनाव लड़े जा रहे हैं। छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय के रूप पर चुनाव लड़ रहे हैं।
रविंद्र सिंह भाटी को अब तक वह तो की गिनती में 11993 वोट प्राप्त हुए हैं। वह 677 3 वोट की गिनती से आगे चल रही है। वही उनके खिलाफ चुनावी रण में कांग्रेस के ओर से अमीन खान तीसरे और बीजेपी के स्वरूप सिंह खारा चौथे नंबर पर चल रहे हैं।
निर्दलीय फतेह खान अभी फिलहाल दूसरे नंबर पर है। जोक बड़े अंतर में लीड कर रही है। रविंद्र सिंह भाटी के समर्थक इस समय काफी खुश नजर आ रहे हैं।
जानकारी दे दे कि विश्वविद्यालय के छत्रसाल चुनाव में जलवा बिखरने वाले युवा छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी द्वारा चुनाव से पहले बीजेपी के सदस्यता ली गई थी।
ये भी पढे़- China Pneumonia Outbreak: क्या चीनी वायरस फिर से मचाएगा तबाही, अमेरिका के बच्चे भी हो रहे बीमार