नीति गोपेंद्र भट्ट, Jaipur News: जयपुर के होनहार युवा सक्षम रावल हैदराबाद स्थित वायुसेना अकादमी में आयोजित भव्य कम्बाइंड ग्रेजुएशन परेड में कमीशन्ड हुए। सक्षम रावल को फ्लाइंग ऑफिसर की रैंक प्रदान की गई, वायु सेना की यह रैंक थल सेना के लेफ्टिनेंट के समकक्ष है। समारोह के मुख्य अतिथि आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे थे।
हमेशा कक्षा में टॉपर रहने वाले सक्षम रावल ने अपनी शिक्षा जयपुर में पूरी की और कोरोना काल में पिछले साल बिना कोचिंग के तैयारी करके यूपीएससी द्वारा आयोजित आल इंडिया स्तरीय एफकैट में सफलता प्राप्त की थी। इसके बाद वे एसएसबी का पांच दिन तक चला सघन इंटरव्यू पास करके रिकमंड हुए और वायु सेना की तीन दिन तक हुई विशेष चिकित्सा जांच में पूरी तरह फिट घोषित किए गए।
इस प्रक्रिया के बाद सक्षम रावल का सपना साकार हुआ और वे हैदराबाद की वायु सेना अकादमी में विशेष प्रशिक्षण के लिए पहुंचे। प्रशिक्षण पूरा होने पर 18 जून को कम्बाइंड ग्रेजुएशन परेड में भारतीय वायुसेना ने उन्हें कमीशन्ड करते हुए लेफ्टिनेंट के समकक्ष फ्लाइंग आॅफिसर की रैंक प्रदान की है।
सक्षम रावल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और बहन को दिया है। उन्होंने कहा कि परिवार के सहयोग, कठिन मेहनत और ईश्वर की कृपा से ही यह संभव हो सका है। बचपन से भारतीय सेना से जुड़कर देश सेवा करने का उनका जज्बा पूरा हो सकेगा।
उल्लेखनीय गई कि सक्षम रावल वरिष्ठ पत्रकार तरुण रावल के पुत्र है। उनके मित्रों और शुभ चिन्तकों ने सक्षम रावल के वायु सेना में कमीशन्ड आफिसर बनने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की है और भारतीय सेना में राजस्थान के लिए गौरव का एक और क्षण बताया है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 123 नए मामले, एक की मौत
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…