इंडिया न्यूज़, कोटा।
Respect of Corona Warriors : लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच की ओर से विनायक रिसोर्ट देवली अरब रोड बोरखेड़ा पर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि समाज सेवी हरिकुमार कुशवाह (Harikumar Kushwaha) थे। संयोजक मनीष गालव (Manish Galav) व अध्यक्ष खेमचंद शाक्यवाल एडवोकेट (Khemchand Shakyawal Advocate) ने बताया कि कोरोना काल में मानव मात्र की सेवा करने वाले डेढ़ हजार योद्धाओं को कर्मवीर रत्न की उपाधि से अलंकृत किया गया। जिसमें दुपट्टा ओढ़ाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया गया। (Respect of Corona Warriors)
Also Read : Fire in The Forests of Sariska : सरिस्का के जंगलों में लगी भीषण आग, वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे
खेमचंद शाक्यवाल एडवोकेट (Khemchand Shakyawal Advocate) ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना योद्धा के रूप में कुछ ज्ञात कर्मवीर हैं, जिन्होंने जान जोखिम में डालकर समाज की सेवा की। वहीं बहुत सारे अज्ञात योद्धा भी हैं जिन्हें उनकी सेवा के लिए कभी कोई सम्मान नहीं मिल पाया। ऐसे सभी योद्धाओं कोउनकी सेवाओं का सच्चा प्रतिसाद देने का प्रयास किया है। हालांकि उनके ऋण से समाज कभी ऋणी नहीं हो सकता है। (Respect of Corona Warriors)
संयोजक मनीष गालव (Manish Galav) ने कहा कि समारोह में योद्धाओं पर ड्रोन से पुष्पवर्षा भी की गई। कार्यक्रम में कोरोना के दौरान सेवा करने वाले व बुनियादी सेवाओं को सुचारू रखने वाले सभी कोरोना कर्मवीरों का सम्मान किया गया। जिसमें 150 जलदायकर्मी, 202 विद्युतकर्मी, 78 पशु चिकित्सक, 35 हॉकर, 32 गैस वितरक, 409 शिक्षक, 88 राशन डीलर समेत विभिन्न सेवाकर्मियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मुख्य कोरोना योद्धा 40 डॉक्टर, 55 आयुष चिकित्सक, 653 नर्सिंगकर्मी, 260 सफाईकर्मी, 106 पुलिसकर्मी, 22 मीडियाकर्मियों, 35 हॉकर, 155 दुग्ध वितरक, 22 ट्रांसपोर्टर, ब्लड बैंक कर्मीका अभिनंदन किया गया। वहीं महामारी में जरूरतमंदों को भोजन, दवा आदि की सेवाएं देने वाली सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं और उनके कार्यकर्ताओं को भी कोरोना कर्मवीर उपाधि से नवाजा गया। (Respect of Corona Warriors)
Also Read : Ranthambore National Park : फ्रांस के दल ने रणथम्भौर में जानी समस्याएं, अब केंद्र सरकार को भेंजेंगे रिपोर्ट
Also Read : Corona Update 28 March 2022 : राजस्थान में कोरोना के 48 नए मरीज, कोई मौत नहीं