इंडिया न्यूज़, REET 2022 की परीक्षा तारीखों का ऐलान पहले ही किया जा चूका है। इस परीक्षा के लिए आवेदन 18 अप्रैल से शुरू हो गए थे। वहीं आवेदन की अतिंम तारीखा 18 मई तय की गई थी। लेकिन बाद में इसे आगे बढ़ा कर 23 मई तक कर दिया गया था। आज 23 मई है उम्मीदवार आज रात 12 बजे तक इसके लिए आवेदन कर सकते है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
वहीं उम्मीदवार 25 मई से सुबह 10 बजे से लेकर 27 मई तक अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार इस परीक्षा के लिए आवेदन अधिक संख्या में आ सकते हैं। इसका कारण है रीट 2021 की लेवल-2 की परीक्षा का रद्द् होना बताया जा रहा है।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट 2022(REET 2022) की परीक्षा का ऐलान कर चुका है। इस परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा। यदि इनमें कोई बदलाव किया जाता है। तो इसकी जानकारी राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। आप वहां जाकर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हाल ही में राजस्थान सरकार ने रीट की वैद्यता को बढ़ा कर आजीवन कर दिया था। वहीं इस बार 62 हजार पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि रीट 2021 की लेवल-2 परीक्षा रद्द कर दी गई थी। उन सीटों को इस बार की परीक्षा में जोड़ दिया गया है। इस परीक्षा के लिए 18 वर्ष ऊपर के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
रीट 2022(REET 2022) परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 18 अप्रैल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर वहां दिए लिंक पर जाकर आवश्यक दिशा-निदेर्शों का पालन कर के आवेदन कर सकता है। इसके लिए 18 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। वहीं आवेदन की अतिंम तारीख 18 मई है। आवेदन करने के बाद उम्मीदवार इसका प्रिंट आऊट भी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें : राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती: आवदेन की अंतिम तरीख आज, जाने कैसे होगा सिलेक्शन