इंडिया न्यूज, जयपुर:
राजस्थान के बिजली निगमों में भर्ती निकली है। राजस्थान के उन युवाओं के लिए अच्छी खबर है जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं। राजस्थान की तीनों बिजली कंपनियों में टेक्निकल असिस्टेंट ग्रेड-3 के 1512 पदों पर भर्तियां निकली है। इसके लिए 20 से 26 मई तक पहले चरण की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन पदों के लिए परीक्षा राज्य के 10 जिलों में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में 2 पारियों में होगी।
बता दें कि टेक्नीकल असिस्टेंट-3 के इन पदों पर भर्ती के लिए जयपुर विद्युत वितरण निगम ने आनलाइन एप्लिकेशन के जरिए 9 फरवरी से 28 फरवरी 2022 तक आवेदन मांगे थे। जानकारी के अनुसार इन 1512 पदों के लिए 1 लाख 67 हजार 843 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
वहीं यह भी माना जा रहा है कि पहले चरण की परीक्षा में पदों के 10 गुना अभ्यर्थियों को पास किया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल किए जाएंगे। हालांकि अभी दूसरे चरण की परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है।
इन पदों भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा के एडमिट कार्ड मई महीने के दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। आप इन्हें निगम की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में ही परीक्षा की तारीख,समय और परीक्षा केन्द्र का नाम होगा।
ये भी पढ़ें : Rajasthan में प्राध्यापक के 6000 पदों पर निकली भर्ती, 5 मई से आनलाइन आवदेन शुरु, जाने क्या है अंतिम तारीख