इंडिया न्यूज़, जयपुर।
Ranthambore National Park : राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान (Ranthambore National Park) का परिवार सहित भ्रमण किया। सफारी के दौरान रणथम्भौर (Ranthambore) के जोन नं.2 में बाघिन एयरोहेड (T-86) दिखी, तो राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) सहित सभी लोग रोमांचित हो उठे। उन्होंने सफारी के दौरान भालू, चीतल, सांभर सहित कई प्रजाति के वन्य जीव दिखने पर यहां की जैव विविधता की सराहना की। (Ranthambore National Park)
राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने इस दौरान कहा कि वन वन्यजीवों के प्राकृतिक घर हैं, इसलिए वनों पर पहला अधिकार वन्यजीवों का है। उन्होंने कहा कि रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान (Ranthambore National Park) में पर्यटन गतिविधियों के संचालन में यहां के वन्य जीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए ध्यान रखा जाए कि वन्य जीवों के स्वतंत्र विचरण में बाधा नहीं पड़े। राज्यपाल मिश्र के साथ सफारी के दौरान प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. डी. एन. पांडेय (D.N. Pandey), अतिरिक्त मुख्य वन संरक्षक एवं चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अरिन्दम तोमर (Arindam Tomar), सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला (Suresh Kumar Ola) भी उपस्थित रहे। (Ranthambore National Park)
राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने जोगी महल (Jogi Mahal) जाकर त्रिनेत्र गणेशजी की पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। राज्यपाल को त्रिनेत्र गणेश मंदिर के मुख्य ट्रस्टी संजय दाधीच (Sanjay Dadhich) ने जोगी महल (Jogi Mahal) में ही पूजा अर्चना करवाई और त्रिनेत्र गणेशजी की तस्वीर भी भेंट की। राज्यपाल ने जोगी महल (Jogi Mahal) के पास स्थित पद्म तालाब की खूबसूरती को भी देखा (Ranthambore National Park)
Aslo Read : Ashok Gehlot एक बार फिर गांधी परिवार की ढाल बने
Aslo Read : Single Strap Case : सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब