India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather: राजस्थान में कोहरे का कहर जारी है। ठंड के चलते लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा बहा है। मंगलवार 2 जनवरी को राजधानी जयपुर में सुबह से दोपहर तक कोहरा छाया रहा। जिसकी वजह से हवाई सेवाएं भी प्रभावित रहीं। बढ़ती ठंड के चलते आईएमडी ने प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
मंगलवार को फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्मेंसों में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने प्रदेश में 3-4 दिन घना कोहरा और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। 8 जनवरी के आस-पास एक नया पश्चिमी विक्षोम सक्रिय होने की भी संभावना है।
मौसम विभाग की तरफ से बुधवार को अलवर, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में अति घना कोहरा और कोल्ड डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सीकर, बीकानेर और चूरू में घने कोहरे के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें-Bollywood: राजस्थान में New Year सेलिब्रेट करते नजर आए विक्की-कैफ, साझा…