इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan Senior Teacher Recruitment 2022 : राजस्थान के जो युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग उनके लिए खुश खबरी लेकर आया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक के 9782 पदों पर भर्ती निकाली है। इस पदों उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई है।
इस भर्ती में अंग्रेजी के वरिष्ठ अध्यापकों के 1668 पदों पर गणित के वरिष्ठ अध्यापकों के 1613 पदों पर और संस्कृत वरिष्ठ अध्यापकों के 1800 पदों व हिन्दी वरिष्ठ अध्यापकों के 1298 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं इस भर्ती के लिए स्नातक पास व बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए अंतिम तिथि 10 मई है। वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
इन पदों पर 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवदेन कर सकते हैं। वहीं आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट भी मिलेगी। इसके अलावा सरकारी नियामों अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
इन पदों पर आवेदन के लिए संबंधित विषय में यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नानतक की डिग्री के साथ बीएड या डीएड होना आवश्यक है। इन पदों पर आवेदन के लिए आपको 500 रुपए शुल्क देना पड़ेगा।