India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Rain and Waterlogging: राजस्थान के विभिन्न जिलों में भारी बारिश से जलभराव की गंभीर स्थिति पैदा हो गई है। जयपुर में सड़कें जलमग्न हो गई हैं। जयपुर में बेसमेंट में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। एक बच्चा नाले में डूब गया। बारिश के बाद उत्पन्न विपरीत स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को आपदा प्रबंधन की बैठक की। बैठक में सीएम ने अधिकारियों को आमजन को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
Also Read : 15 मिनट में महिला होती प्रेग्नेंट, ये कैसा-कैसा चमत्कार
सीएम भजनलाल शर्मा ने बुधवार रात से राज्य में हो रही बारिश के वजह से उत्पन्न स्थिति को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में जाकर जारी स्थिति का जायजा लें। आपदा की स्थिति में आमजन को तत्काल राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें। बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आपदा प्रबंधन पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने अधिकारियों को मानसून सीजन के दौरान पुराने व जर्जर भवनों को पहले ही चिह्नित करने के निर्देश दिए, ताकि समय रहते किसी भी तरह के नुकसान को रोका जा सके। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करे, साथ ही पशुधन में होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए भी समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि आपदा नियंत्रण के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित रहें। वहां प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत का त्वरित समाधान किया जाए।
Also Read : 1000 बच्चों का बाप है ये आदमी, अब नहीं रुका तो पछताएगा
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharat Bandh: भारत बंद के चलते यह अवकाश केवल छात्रो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Alwar News: टाइगर 2303 अब हरियाणा से वापस अलवर जिले…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bharatpur News: भरतपुर के आरबीएम में महिला के अचानक प्रसव…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Bikaner News: थाना इलाके के कानासर गांव में देर रात…
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Sirohi News: आबूरोड रीको पुलिस ने सात दिन पूर्व वृद्ध विधवा…