इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rajasthan PTI Recruitment 2022 : राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बजट में हुई घोषणा के बाद शिक्षा विभाग ने शारीरिक शिक्षक भर्ती की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। प्रदेश में 5000 से ज्यादा पदों पर शारीरिक शिक्षकों की भर्ती होगी।
इस भर्ती में बजट घोषणा 2020-21 के तहत 420 पद और बजट घोषणा 2022-23 के तहत 5126 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा करवाया जाएगा। शारीरिक शिक्षकों के इन पदों पर 18 से 40 आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं सरकारी नियमों अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी।
इन पदों में जो उम्मीदवार ग्रेड थर्ड के लिए के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए बेचलर इन फिजिकल एजुकेशन और डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन होना आवश्यक है। वहीं 461 ग्रेड सेकेंड के पदों पर केवल बेचलर इन फिजिकल एजुकेशन ही उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों कोे राजस्थान सरकार द्वारा लागू सातवें वेतनमान के अनुसार पीटीआई को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर सैलरी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: इंटेलिजेंस ब्यूरो के इन 150 पदों पर 7 मई तक कर सकते हैं आवेदन