India News(इंडिया न्यूज़), Rajasthan Next CM Live: राजस्थान के सीएम पद पर होगी किसकी सत्ता ये जानना अभी भी बाकि है। इसे लेकर पार्टी द्वारा मंथन और मीटिंग की जा रही है। इस सबके के चलते BJP की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंची। जानकारी है की राजे द्वारा जे पी नड्डा से मुलाकात के लिए समय मांगा गया है। आज सुबह वे नड्डा से मुसाकात कर सकती है। वहीं एयरपोर्ट पर पूछे जाने पर वसुंधरा ने दिल्ली आने की बात को एक पारिवारिक यात्रा बताया । उनका कहना है कि वह यहां अपनी बहू से मिलने आई है।
#WATCH | Former Rajasthan CM and BJP leader Vasundhara Raje arrives at Delhi airport.
She says, "I have come to see my daughter-in-law." pic.twitter.com/kU9b1xnhGm
— ANI (@ANI) December 6, 2023
इस बार के विधानसभ चुनाव में वसुमधरा धालरापाटन से जीती है। BJP की ये राष्ट्रय उपाध्यक्ष पहले 2003 से 2008 फिर उसके बाद 2013 से 2018 तक दो बार प्रदेश की सीएम रही है। पिछला चुनावों को वसुंधरा के चेहरे पर ही लड़ा गया था। परंतु इस बार BJP द्वारा चुनावों से पहले सीएम फेस का ऐलान नहीं किया गया था।
प्रदेश में सीएम पद के लिए चल रही रेस में इस समय चार दावेदारों के नाम सामने आरहे है। इनमें वसुंधरा राजे के अलावा बाबा बालकनाथ, किरोड़ी लाल मीणा और दीया कुमारी का नाम शामिल है। केवल इतना ही जनता की मांग अनुसार अक्य पर #किरोड़ी को सीएम बनाओ और #राजस्थान मांगे बालक नाथ बनाओ काफी ट्रेंड कर रहा है।
ये भी पढ़े- Sukhdev Singh Gogamedi: ऐप से मिलती है सारी जानकारी, सुपारी से हत्या तक ऐसे काम करती लॉरेंस गैंग