India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पिछले दिनों बयान दिया था कि सरकारी स्कूलों में मोबाइल बैन करने जा रही है। शिक्षक संघों की तरफ से इस फरमान का काफी विरोध हुआ था। अब शिक्षा विभाग इस मामले में स्पष्टिकरण जारी कर रहा है। इसके मुताबिक शिक्षक स्कूलों में मोबाइल फोन ले जा सकेंगे लेकिन क्लास लेते समय मोबाइल फोन स्विच ऑफ रखना होगा।
राजस्थान के सरकारी स्कूलों मोबाइल फोन ले जाने पर बैन नहीं होगा। शिक्षा विभाग की ओर से इस मामले में स्पष्टिकरण मंगलवार को जारी कर दिया जाएगा। डिजिटल शिक्षा की अनिवा“latest india news”]र्यता को देखते हुए यह निर्णय किया गया है कि शिक्षक स्कूलों में मोबाइल फोन ले जा सकेंगे। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि कक्षा लेते वक्त मोबाइल की घंटी बजने से शिक्षा बाधित होती है। इसे देखते हुए कक्षा में पढ़ाते वक्त शिक्षकों को मोबाइल फोन स्विच ऑफ रखना होगा।
तो वहीं, पिछले दिनों शिक्षा मंत्री मदन ने एक बयान दिया था कि, “अब सरकारी स्कूलों में पूरी तरह से मोबाइल को बैन किया जाएगा, क्योंकि टीचर पुरे दिन स्कूलों में बस मोबाइल पर शेयर मार्केट और पता नहीं क्या-क्या देखते रहते हैं”। जिसके बाद से शिक्षकों को स्कूलों में मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दी गई ताकि वो अपना सारा ध्यान बच्चों पर दे सके।
Also Read: Uric Acid Home Remedies: यूरिक एसिड से परेशान लोग डाइट में शामिल करें ये चीज, मिलेगी झट से राहत