इंडिया न्यूज, Rajasthan News: राजस्थान के जो युवा सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती 460 पदों पर की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार 26 मई से आवदेन कर सकते हैं।
आवदेन की अतिंम तारीख 24 जून तय की गई है। 18 से 40 आयु तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं सरकारी नियमों अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी। इच्छुच उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
लाइब्रेरियन के इन पदों पर आवदेन के लिए उम्मीदवारों का बैचलर डिग्री इन लाइब्रेरी साइंस (बीलिब), लाइब्रेरी या इंफोर्मेशन साइंस, लाइब्रेरी या फिर इंफोर्मेशन साइंस में डिप्लोमा होना आवश्यक है।
भर्ती परीक्षा में सिलेक्शन पाने वाले उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स-10 के अनुसार 44 हजार रुपए से लेकर 69 हजार 200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
लाइब्रेरियन के इन 460 पदों पर टाइपिंग टेस्ट के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह टेस्ट सितंबर महीने में आयोजित किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : एपीआरओ के पदों पर जून में होगी नियुक्ति, जाने कैसे देखें अपना रिजल्ट