इंडिया न्यूज, जयपुर:
Jaipur Corona Update : राजस्थान में एक बार फिर कोरोना(Corona) की नई लहर आने का डर बढ़ने लगा है। बीते दिन यानि बुधवार को राजधानी जयपुर(Jaipur) में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए। वहीं इसमें डराने वाली बात यह है कि इसमें 4 बच्चे भी शामिल हैं। इन बच्चों की आयु 18 साल से कम है।
इसमें से 2 बच्चे स्कूल में भी पढ़ते हैं। हालांकि इन बच्चों में हल्के लक्षण ही दिखे हैं। सभी बच्चों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। इसके अलावा एसएमएस स्कूल ने भी 8वीं तक की कक्षाओं को हाइब्रिड मोड पर चलाने का फैसला किया है। क्योंकि स्कूल में भी एक बच्चा कोरोना संक्रमित मिला था।
वहीं प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखें तो अभी राज्य में हालात ठीक है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से जयपुर में कोरोना(Jaipur Corona Update) के नए मामलों में थोड़ा इजाफा जरुर हुआ है लेकिन अभी स्थिति कंट्रोल में है। प्रदेश में वर्तमान में केवल 129 एक्टिव केस हैं। लेकिन चिंता की बात यह है कि इसमें 110 एक्टिव केस तो केवल जयपुर जिले में हैं। वहीं, 8 जिलों में 1 से लेकर 4 एक्टिव केस हैं। वहीं बाकी 23 जिलों में अब कोई एक्टिव केस नहीं है।
प्रदेश में ही नहीं देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली, यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र समेत अन्य कई राज्यों में केस बढ़ रहे हैं। वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय तो पिछले दिनों कोरोना के नए सब वैरिएंट को लेकर अर्लट भी जारी कर चुका है। वहीं जयपुर में बुधवार को मिले 21 केस में से 4 बच्चे हैं। हालांकि, इन चारों बच्चों में किसी तरह के कोई गंभीर लक्षण नजर नहीं आए है। सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : नए वेदर सिस्टम से राजस्थान में बदल सकता है मौसम, जाने क्या मिलेगी गर्मी से राहत