India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Exit Poll: राजस्थान विधानसभा चनाव के एग्जिट पोल के नतीजेे सामने आए हैं। जिसमें Poll of Polls के अनुसार बीजेपी के सबसे ज्यादा 107, कांग्रेस को 79 और अन्य के खाते में 13 सीटें जाती दिख रही है। वहीं Pollstart के मुताबिक बीजेपी 100-110 कांग्रेस को 90-100 और अन्य को 5-15 सीटें मिलने का अनुमान है। जिसमें यह साफ दिख रहा है कि भारतीय जनता पार्टी को बढ़त मिल रही है। वहीं CNX के मुताबिक कांग्रेस को 94-104, बीजेपी को 80-90 और अन्य को 14-18 सीट मिलता दिख रहा है। Axis My India के अनुसार बीजेपी को 80-100, कांग्रेस को 86-106 और अन्य को 9-18 सीट मिलता दिख रहा है।
View this post on Instagram
25 नवंबर को राजस्थान में मतदान प्रक्रिया पूरी हुई । जिसके बाद सभी प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला EVM मशीन में कैद हो गया। बता दें कि राजस्थान में वोटो की गिनती 3 दिसंबर को होने वाली है। इससे पहले राज्य में किसकी सरकार बनेगी इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। बीजेपी के मुताबिक उनकी सरकार बनने वाली है तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में वह अपनी सरकार को रिपीट करने जा रही हैं। ऐसे में इंडिया न्यूज के Exit Polls के जरिए आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस पार्टी को कितनी सीट मिलने का अनुमान है।
आंकड़ों के अनुसार इस साल राजस्थान में बंपर वोटिंग दर्ज की गई है। जिसमें मतदान के कई रिकॉर्ड टूटे हैं। चुनाव आयोग के रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 199 सीटों पर कुल 74.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें कि राज्य में अलग-अलग पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलाकर कुल 1863 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
ये भी पढ़े- AIIMS: एम्स की रिपोर्ट का दावा, सिगरेट न पीने वालो को भी है कैंसर खतरा